फुटबॉल खेल से मोहब्बत करने वाला हर शख्स स्पेन के बेहतरीन खिलाड़ी आन्द्रे इनिएस्ता को उनके खेल को जानता होगा।
कल उन्होने अपने दिल बार्सिलोना क्लब को अलविदा कह दिया । यह बहुत emotional समय था ऐसे में वो अपने आंसू नही रोक पाये ।
इस महान खिलाड़ी के साथ मुझे पूरे 6 घंटे रहने का मौका मिला था ।जिस खिलाड़ी को दुनियां हजारों डॉलर देकर 90 मिनट देखने आती है, उनके साथ इतना समय बिताना किसी सपने जैसा ही था ।
मुझे मौका मिला उनसे मिलने का दिल्ली के मेरे मित्र राजबीर सिंह की मार्फत राजबीर सिंह को उनकी वाइन कंपनी के साथ भारत में सामंजस्य बैठाना था । उसी के लिये आन्द्रे के साथ एक कैलेंडर व वीडियो shoot करने मैं और मॉडल कलाकारा Claudia Ciesla बार्सिलोना पहुंचे थे ।
फोटोग्राफर मैंने वही से लिया था । हम लोग एक तीन सितारा होटल में रुके थे । मेरी चिन्ता यही थी कि इतने छोटे होटल में आन्द्रे आयेंगे या नही ।
भारत की तरह मेरा विचार था इतना बड़ा सितारा आ रहा है तो पहले उनकी commando टीम आयेगी pr के साथ फ़ोटो और वीडियो टीम, marketing team भी
निश्चित समय पर लिफ्ट का गेट खुला मेरे ठीक सामने आन्द्रे अपने एक साथी के साथ बाहर निकले । मुझे यकीन नही हुआ इतना बड़ा खिलाड़ी बिना किसी ताम झाम के मेरे सामने खड़ा है मुस्कराते हुऐ।
मेरा और claudia का उनसे परिचय कराया गया । मैंने तो उनका हाथ छोड़ा ही नही मैंने कहा meeting with you like dream come true, he just smile and asked me you loved barc team मैंने कहा इसमें भी कोई शक है क्या।
आन्द्रे बहुत कम बोलते है English के भी गिने चुने शब्द ही उन्हें पता है ।
मैदान में उनके पैर कितना बोलते है बताने की जरूरत नही है । जिस टीम में भी वो खेलते है उसमें 80% गोल उनके द्वारा दिये पास पर ही होते है ।
2010 के फुटबॉल विश्वकप के फाइनल में उनके गोल को कोई भी नही भूल सकता। मैंने जादूगर मेजर ध्यानचंद को खेलते हुऐ नही देखा कहते है उनकी हॉकी में जादू था कुछ वैसा ही जादू आन्द्रे के पैरों में दिखता है।
मैंने उन्हें कभी भी खुद गोल करने के लिऐ उत्सुक नही देखा लेकिन उनका हर पास इतना सटीक होता है कि मैसी को सेकेंड लगते है गोल करने में ।
हाँ तो पहले उनके साथ हमनें अपने कैलेंडर के लिऐ फ़ोटो shoot किया करीब 2 घंटे एक बार भी उनके चेहरे पर शिकन नही देखी वरना सितारे थोड़ी देर में ही परेशान हो जाते है ।
फोटोशूट के बाद हमनें कहा lunch करते है पर आन्द्रे ने कहा काम खत्म करते है पहले।
वीडियो shoot किया फुटबॉल के साथ wine के साथ Claudia के साथ, पूरे शूट में आन्द्रे ने पूरा सहयोग किया एक नखरा नही।
फ्री हुऐ तो मैं पहुँच गया 25/30 T Shirts- cap लेकर autographs लेने, जैसे उन्हें पता था यह तो होना ही है । कितने ही मेरे मित्रो ने उनके आटोग्राफ लाने को कहा था ।
एक बात और जिस दिन हमारा shoot था उससे चार दिन पहले ही मुझे कहा गया कि वीजा लगवाओ ओर जाओ ।मुश्किल से आन्द्रे की date मिली है ।
मैं गया आन्द्रे की कंपनी का letter लेकर स्पेन एम्बेसी। उन्होंने कहा आपको हमारी एजेंसी के मार्फत ही आना होगा।एक दिन खराब हो गया । मुझे लगा अब तीन में वीजा कैसे मिलेगा ।
अगले दिन मैं एजेंसी पहुंचा, दो घंटे इंतज़ार के बाद मेरा नम्बर आया। मैंने अपने सारे documents दिये और कहा भाई जी मुझे तीन में वीजा चाहिये स्मार्ट लड़का था बोला मज़ाक कर रहे हो कम से कम 7 working day लगेंगे।
मैंने उससे इल्तज़ा की बड़ी मुश्किल से date मिली है आंद्रे इनिएस्ता की फ़िल्म shoot करनी हैं उसके साथ ।
वो लड़का अपनी सीट से खड़ा हो गया, मुझे बोला दोबारा बोले क्या बोला, मैंने फिर कहा उसने कहा sir तीसरे दिन आकर अपना वीजा ले जाईये मैं खुद आपका वीजा लगवा कर लाऊँगा ।
बस मेरे लिये आन्द्रे sir का एक ऑटोग्राफ ले आइयेगा आप। मैं उनकी फुटबॉल देख कर ही बड़ा हुआ हूँ, फुटबॉल खेलता रहा हूँ। big fan of him
उसने एक एजेंट को मेरे साथ लगवा कर मेरे सारे documents सही करवाये, नीचे ही एक traveling agency से मेरा एयर टिकट बनवाया तीसरे दिन फोन कर बताया sir आप आ जाये काम हो गया है।
देर रात में स्पेन की flight में था ।
उस दिन आन्द्रे के साथ उनके पिताजी से भी मुलाकात हुई एकदम साधारण इंसान। कही महसूस होने दिया कि वो इतने बड़े स्टार के पिता है। उनको ही देख कर लगा कि पिता के सारे गुण आन्द्रे में है ।
आन्द्रे ने कहा आप दोनों हमारे मेहमान है कोई भी तकलीफ हो pl let me kmow अपने साथी का नम्बर उन्होंने दिया ।
मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया उन्होंने कहा yes मुझे आना है ताज महल देखने । आने का वायदा करने के बाद वो जिस साधारण ढंग से आये थे उसी साधारण ढंग से वापस चले गये।
मैं गेट के बाहर आकर उन्हें विदा करने आया, उनकी गाड़ी पार्किंग से बाहर आयी वो खुद drive कर रहे थे साथ में उनके वो साथी ही थे कोई अन्य गाड़ी उनके साथ नही थी ।
बाद में मुझे बताया गया कि उनके साथी ही उनके मैनेजर है । जो पूरे shoot के दौरान एक शब्द नही बोले।वरना मैनेजर सुपर से ऊपर होता है हमारे यहाँ।
अगले दिन हमारी flight सुबह ही थी। रास्ते में थे जब आन्द्रे के मैनेजर का फोन आया claudia को कि आंद्रे ने आपके लिये host होने के नाते कुछ गिफ्ट भिजवाया था आप होटल में नही है । हम एयरपोर्ट के रास्ते में है गिफ्ट अगली बार।
अपने व्यस्त समय में से आन्द्रे कोशिश करने के बाद भी भारत नही आ पाये।अब सुनने में आया है कि वो चीन की फुटबॉल टीम के साथ जुड़ने वाले है ।
अब हम फिर एक बार कोशिश करते है उन्हें ताज महल दिखाने के लिये बुलाने की।
#Andreiniesta I love you
you are a great player as well great human being