नार्मल बुख़ार की कोई इज्जत ही नही
कुछ दिन पहले रेल से मुम्बई जाना हुआ चूँकि पलावा सिटी जाना था इसलिये रेल से पास पड़ता। ac डिब्बे अधिक ठंडे थे या ठंड अधिक थी इसलिए ठंडे थे पर थे मैं हमेशा की तरह सफर में short और टी शर्ट में था। पलावा में भी ठंड थी रेल के ac डिब्बे से भी अधिक।
फुल बाजू के कपड़े ले नही गया था लिहाज़ा ठंड लगती रही हम इस उम्र में उम्र को एक नम्बर ही है मानते रहे।
हाँ कॅरोना के सारे precautions मापदंडों पर कोई समझौता नही किया। 3 दिन बाद वापस आ गये सही सलामत।
आने के अगले दिन सुबह 6.30 बजे ही walk पर चला गया गोआ में सुबह की मस्त ठंड है उस पर भी गौर नही किया एक घण्टे की walk 1 घण्टा exercise की उम्र क्या है एक नंबर ही है
ठंड लग रही थी शरीर को लेकिन मन को मजबूत करते हुए मानने को तैयार नही था मैं। अगले दिन 1 घण्टा walk की जगह दौड़ लगा दी। उम्र क्या है नम्बर है इस 29 जनवरी को मात्र 58वें वर्ष में प्रवेश कर जाऊँगा ।
न न बधाई लेने के लिए नही लिख रहा वो तो 29 को फेसबुक देखने वाले कर ही देंगे जो 30 या बाद में देखेंगे कर देंगे। सामाजिक मीडिया का यह ही आंनद है अपने जन्मदिन को 8 - 10 दिन तक check करते रह सकते है।
मुद्दे पर वापस आते है दौड़ने वाले दिन शाम तक ठंड इतनी अधिक लगने लगी तो पंखा बन्द कर दिया और नौ बजे तक बिस्तर में। पहले एक चादर फिर दूसरी खेस नुमा चादर,खेस मोटी चादर को कहते है आज की पीढ़ी के लिए पता होना जरूरी है ।
थोड़ी देर में पंखा बन्द कर दिया और पतली रजाई भी आ गई नीचे वाले कमरे के पैसे वसूलने का जैसे समय आ गया था हम डुप्लेक्स में रहते है ना ना अमीर नही है हम, गोआ में मकान सस्ते ही है।
तो अब अगला क्या मीनाक्षी बोली अरे कुछ नही उम्र का तकाजा है ठंड लग गई है बेटी ईहा ने फरमान जारी किया मैंने check किया है विक्टर हस्पताल में 1500 में कोविड टेस्ट हो जायेगा घर पर आकर करेंगे तो 4500 लगेंगे। अभी तक लग नही रहा था इसलिए बुखार check ही नही किया था। बेटी के फरमान को ok कर दिया कि जाऊँगा 4500 से 1500 ही भले गोआ माइल्स से आने जाने में करीब 500 रुपये लगेंगे। यदि वो नही मिली दादागिरी टैक्सी से जाना पड़ा तो करीब 1500 लगेंगे।
तीनों के चेहरे पर मास्क आ गये बिना मास्क के सिर्फ कुल्फी रह गई वो हम लोगो को आश्चर्य से देख रही थी सोच रही होगी तीनो डॉक्टरों की तरह क्यों लग रहे है। रात को शरीर दर्द करने लगा सिर में भी हल्का दर्द था सुबह उठा तो शरीर ने साथ ही मन ने कही आने जाने से मना कर दिया। हां थोड़ी देर धूप में बैठा तो आराम मिला।
फिर बिस्तर में, पाठ, अनुलोमविलोम ॐ और ध्यान सब किया मुझे हमेशा लगता है इनकी शक्ति से अधिक कुछ नही, हिम्मत करके एलान कर दिया आज देखते है ठीक नही हुआ तो कल जाऊँगा टेस्ट कराने। बेटी नाराज हुई बेटिया होती ही ऐसी है पापा को कुछ न हो जाये। यदाकदा ही देख है पापा को बीमारी में लेटे।
बैद्य जी की बेटी मीनाक्षी की सेवा शुरू हो गयी थी खिचड़ी, तुलसी गर्म पानी हल्दी वाला दूध आदि, अभी तक किसी अन्य को नही बताया था बेटी ने nephew अक्षत को बताया तो लल्ला ने पूछा रिनी की बात क्यो नही मान रहे। मैंने कहा मान तो रहा हूँ कल जाऊँगा। हाँ डॉक्टर ईहा ने डोलो का कोर्स शुरू करा दिया था और बैध मीनाक्षी ने बैधनाथ की महासुदर्शन बटी शुरू करा दी।
इतनी देर तक लेटने की आदत न होने के कारण बोरीयत होने लगी यहाँ काम आये कपिल शर्मा अरे कपिल से बात नही की उनके शो देखे तो खूब हंसा। कभी कभी न्यूज़ भी देखी लेकिन कोई स्वाद वहाँ नही आया। हाँ मेरा स्वाद और सूँघने की शक्ति बरकरार थी मैं तो अपने हाथ को ही सूंघ लेता हूँ।
अब लगा मेडिकल पेशे से जुड़े बहनों को इतल्ला करनी चाहिये msg कर दिया भाई ने, दूर देश आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में रह रही बहनों के बेचैन वीडियो फोन आ गये क्या हुआ कैसे क्यों। क्या दवाई ली आदि बुखार अभी तक 101 था उतरा नही था।
इधर भाई सुशील ने अम्मा को बता दिया उनका तो सीधा सा उत्तर अरे सब ठीक होगा चिन्ता मत कर।
खैर जी रात गुजर गई। सुबह लगा ठीक हूँ नहा लिया हल्कापन लगा। दीदी से बात हुई बोली covid testing kit मंगा कर टेस्ट करो। मैंने पूछा वो सही परिणाम देता है क्या। वो बोली इंग्लैंड में सनी बेटे के पूरे परिवार को करोना हुआ था तब हस्पताल ने कुछ किट देकर बोला था आने की जरूरत नही घर में test करो इलाज करो।
मैंने बोला मीनाक्षी को तो जैसा हमारे यहाँ होता है वहाँ की बात और है उन्होंने बेटी को बताया तो वो नाराज़ तो हुई माँ के सामने लेकिन किट मंगा ली।
पलावा में हम मित्र अजीत कोहली के यहाँ रुके थे लगा उन्हें बताना चाहिए msg किया तो फोन आ गया बोले पक्का कॅरोना होगा लेकिन दोनों डोज लगी है तो चिन्ता मत करिए। मेरे पापा बहन के घर में भी सबको हो गया है।
थोड़ी देर में किट आ गई किट के निर्देशानुसार एप्प डाऊनलोड कर नाक में ड़ालने वाली रुई स्टिक दी गई उसे एक तरल पदार्थ में डाला गया । अब 15 मिनट में परिणाम आना था । मुझे तो पता था परिणाम negetive ही आना है। 15 मिनट बाद बेटी ने आकर मास्क के अंदर से मुस्कराकर कहा बधाई निगेटिव है रिपोर्ट । मीनाक्षी ने तो जैसे जंग जीत ली हो।
रिपोर्ट बहनों भाई और अजीत को भेजी गई सबका बधाई msg आया।
दीदी ने msg किया नार्मल बुखार की तो कोई इज्जत ही नही है अब । थोड़ी देर में बुखार check किया तो 100 था और तीन घण्टे बाद गायब हो गया था तब से अगले दिन अभी लिखने तक नही आया है।
अजीत ने फोन किया अपने घर में टेस्ट किया इसकी रिपोर्ट निगेटिव ही आती आप actual टेस्ट कराओ। उनकी सलाह भी ठीक है।
पता नही क्यो भरोसा नही करते हम अपने products पर।
मुझे लगता है कल से हल्की walk शुरू करनी चाहिए पर बेटी अभी ताकीद कर के गई है चुपचाप दो दिन आराम करिये। फिर देखते है क्या करना है।
इस बुखार ने सिखाया है उम्र नम्बर हो सकती है पर शरीर नही सो walk running exercise पर थोड़ा अंकुश लगाना चाहिए
महाकाल पर ध्यान लगाया तो बोले बेटा आराम करना चाहिए कभी कभी।
साधारण सी बात लम्बी हो गई है जब से किताबें लिखने लगा हूँ थोड़े से मन नही भरता माफी के साथ पढ़ना जरूरी नही हैं। सब ठीक है।
हरीश शर्मा