कार पार्किंग में वो लड़का गायब हो गया
आज 6.30 बजे थे सुबह के, जब मैं पार्किंग में कार लेने पहुंचा। Ear plugs के माध्यम से हनुमान चालीसा का पाठ मोबाइल यूट्यूब पर सुन रहा था।
मेरी गाड़ी 15/20 की दूरी पर थी जब मैंने एक लड़के को अपनी गाड़ी से पहले वाली गाड़ी साफ करते देखा। वो लड़का सांवला सा मैरून रंग का कुछ पहना था उसने एक कपड़ा सिर पर बांध रखा था।
रोज ही एक दो लड़के कारे साफ करते है तो कोई नई बात नही थी मेरे लिए, लेकिन जब मैं मुुश्किल से अपनी गाड़ी से तीन चार सेकंड की दूरी पर, तभी खट की आवाज के साथ मैंने सुना कौन है की आवाज आई और मेरी आंखों के सामने वो लड़का गायब हो गया। मुझे आश्चर्य हुआ ।
मैं अपनी गाड़ी पर गया अपनी योग मैट, पानी रखा गाड़ी में। मन में विचार घुमड़ रहे थे। मैं रोक नहीं पाया उन तीन गाड़ियों के पीछे गया वो लड़का कहीं वहां हो लेकिन कोई नही था।
उसी जगह जहां वो लड़का खड़ा था खड़े होकर प्रभु को याद किया। आत्मा मुक्ति की प्रार्थना की।
अपनी कार लेकर चल दिया रास्ते में सोच रहा था यह अजीब घटनाए मेरे साथ ही क्यों होती है। खासकर जब से अध्यात्म के प्रति अत्याधिक रुझान हुआ है। अब इन सब घटनाओं से डर नही लगता। हैदराबाद के तो कई किस्से है कभी साझा करूंगा।
एक तो बताता हूं वहां जिस पार्क में मैं दौड़ने जाता था मेरे साथ ही कभी एक कभी दो लोग दौड़ते थे दिखते नही थे। लेकिन उनके पदचापो की आवाज स्पष्ट सुनाई देती थी। मैं हल्के दौड़ता तो वो भी हल्के दौड़ते तेज दौड़ता तो तेज दौड़ते चूंकि मुझे उनसे और उन्हें मुझसे कोई दिक्कत नही थी मैंने वैसा होने दिया।
ऐसे तमाम किस्से साझा करूंगा समय समय पर।
हरीश शर्मा
No comments:
Post a Comment