Last 20 years I was in entertainment PR, but that I had close down on 20 Nov 2016, now a full-time writer and film director, at the age of 56 taking the risk to change the track are not ingenious, but without the struggle, a tough task, challenges, I never enjoyed from starting of my professional life. Two books "I am not Guilty - Kasab" is published, and 2nd is "20 years of Entertainment PR" will release in 2020.
Saturday, September 5, 2020
यह हाथ क्या कहता है
Tuesday, September 1, 2020
सन्तान रेखायें
हस्तरेखा ज्ञान
सन्तान रेखा
सन्तान रेखा के लिये आमतौर पर विशेषज्ञ चन्द्र क्षेत्र जो शुक्र क्षेत्र के सामने होता है के अंत मे देखते है लेकिन आप पहले मणि बंध के बीच मे जीवन रेखा के पास की लाइन देखे साथ ही अँगूठे की जड़ में शुक्र पर्वत और बुद्ध पर भी देखे।
तीन या कम से कम दो स्थान पर एक सी रेखा अवश्य होगी। यदि रेखा पतली और लम्बी है तो कन्या जन्म की संभावना है छोटी साफ सुथरी गहरी रेखा हो तो पुत्र की संभावना है
तीनों या दो स्थानों पर जितनी स्पष्ट रेखायें हो उतनी ही संतान होने की संभावना होती है।
जीवन रेखा यदि शुक्र पर्वत का विस्तार करती हो तो सन्तान होने के शुभ संकेत है।
बुद्ध क्षेत्र यानि सबसे छोटी उँगली के नीचे की रेखाएँ भी सन्तान के विषय मे जानकारी देती है। सूक्ष्म रेखाओं को मैग्निफाइंग ग्लास से देखना सटीक जानकारी देने में सहायक होता है।
दोनों हाथ देखने चाहिये जिससे रेखाओं की स्थिति साफ हो सके।
Tip - रात को सोते समय पूर्ण दिन को धन्यवाद कहे आज का दिन बेहतर था कल का दिन बेहतरीन होगा ।
ॐ
हरीश शर्मा