Saturday, September 5, 2020

यह हाथ क्या कहता है

यह जिसका भी हाथ है उसे पढ़ाई छोड़े हुए करीब 5 वर्ष हो गये है लेकिन खास बात यह है कि यह बालक फिर से पढ़ाई करेगा कोई course, अध्यात्म के प्रति रुझान, कोई धार्मिक ग्रन्थ पढ़ने की रुचि जागेगी।
पहली मुख्य रेखा देखिये इसे ह्रदय रेखा कहते है जिस अंतिम स्थान से यह रेखा मुड़ कर ऊपर गुरु पर्वत की तरफ जा रही है इसका मतलब है इसे कुछ तो पढ़ना ही है ।

अगले दो वर्षों में जिस स्थान से रेखा मुड़ी है वहाँ से एक रेखा निकल कर सीधी जायेगी। इस बालक का दिल बहुत बड़ा है मदद करने को त्तपर लेकिन जब सीधी रेखा नजर आने लगेगी उस समय  लोगो की मदद के साथ साथ यह दान दक्षिणा देने के लिए भी आगे रहेगा। 

आने वाले समय मे बालक की आमदनी सिर्फ एक कार्य से नही बल्कि अन्य कार्यो से भी होगी। इसे अचानक धन प्राप्ति भी होगी।

इसी हाथ पर चर्चा जारी रहेगी अगली post में।

Tip - हथेली में खुजली मचे तो यह न समझे कि धन आयेगा या शुभ अशुभ कुछ है बल्कि यह संकेत है कि हाथ की रेखा बदली है।

हरीश शर्मा

No comments:

Post a Comment