Monday, October 6, 2025

25 विकेट लेकर 2025 की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज स्नेह राणा


स्नेह राणा: 2025 में वनडे क्रिकेट की सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा ने 2025 महिला वनडे विश्व कप में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही मैदान पर सर्वाधिक 17 विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में राणा ने 8 ओवर में मात्र 38 रन देकर 2 अहम विकेट लिए और साथ ही 33 गेंद में 20 जरूरी रन भी बनाए। 

उनके बेहतरीन ऑलराउंड खेल से भारत को 88 रन की बड़ी जीत मिली और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है।

स्नेह राणा अपनी स्टाइलिश ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं। वह 18 फरवरी 1994 को उत्तराखंड के देहरादून जनपद के सिनौला गांव में किसान परिवार में जन्मीं। 

2014 में भारत के लिए डेब्यू करने वाली स्नेह को 2016 में घुटने की चोट के कारण 5 साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा, लेकिन 2021 में धुआंधार वापसी करते हुए वे टीम की रीढ़ बन गईं।

2025 में स्नेह ने अब तक वनडे में 25 विकेट लेकर वर्ष की अधिकतम विकेट लेने वाली गेंदबाज बन चुकी हैं। उनकी शानदार फॉर्म और निरंतरता से भारत का विश्व कप अभियान बेहद मजबूत दिखाई देता है। राणा का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसमें उन पर फिर से सबकी निगाहें रहेंगी।

हरीश शर्मा 

No comments:

Post a Comment