Thursday, September 6, 2018

आरक्षण

2019 के बाद हर प्रदेश में एम्स,iit इंजीनियरिंग कॉलेज और ना जाने कितने ऐसे महाविद्यालय खोलने की योजना है इन सबकी विशेषता होगी कि इनमें सिर्फ आरक्षण कोटे को प्रवेश मिलेगा सारे शिक्षक प्रोफेसर डॉक्टर सब आरक्षित कोटे से होंगे बिना आरक्षण वाले को कोई स्थान नही होगा।
बधाई

क्यों कि ऐसे ही हवाई सेवायें रेलगाड़ी बस आदि की सुविधाएं भी आरक्षित श्रेणियों के लिये शुरू करने की योजना है
इसके अलावा खेल प्रतियोगिता का आयोजन सेना में भर्ती के लिये तो बिना पढ़े भर्ती लेकिन सिर्फ आरक्षित कोटे के लिये हैं यह सुविधा और तो और विशेष थाने भी इनके लिये बनाने की योजना है जहाँ सारे पुलिस वाले आरक्षण कोटे के होंगे साथ इन थानों में शिकायत भी सिर्फ आरक्षण कोटे के लिये होगी ।

अन्य योजनाएं भी है जिनमें थोड़ा समय लग सकता है जैसे अख़बार जिसका नाम ही होगा आरक्षण पढ़ भी सिर्फ वो ही लोग सकते है आरक्षण tv भी शीघ्र होगा जिसमें सारा स्टाफ आरक्षण कोटे का होगा और आरक्षण कोटे के जितने नेता है उन सबको ही बहस में मौका दिया जायेगा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यह सिर्फ आरक्षण कोटे वाले घरों में आये।

आरक्षण कोटे की फिल्में,धारावाहिक, आदि भी बनाने पर विचार चल रहा है साथ ही ऐसे सिनेमाहॉल बनाने की योजना भी है जहाँ सिर्फ यह फिल्में दिखायी जायेंगी और हर आरक्षण कोटे के लोगो को इनको देखना अनिवार्य होगा।

कुछ और ऐसा होता है या योजना बनेगी तो बताता हूँ।

हरीश शर्मा

No comments:

Post a Comment