Thursday, September 20, 2018

महेश भट्ट साहेब को जन्मदिन की बधाई

आज भट्ट साहेब का जन्मदिन है बहुत बधाई,
बधाई उनके वापस निर्देशक के तौर पर वापस आने पर भी भट्ट साहेब सड़क 2 निर्देशित करेंगे।
हर क्षेत्र पर उनकी जानकारी जबरदस्त है ।
लगभग 12-15 फिल्मों का साथ रहा मेरा उनके साथ, मेरे पी आर के सफल होने में उनकी मदद बेमिसाल है । राज फ़िल्म से हुई शुरुआत राज तक रही लगभग इन दस सालों ने मुझे सफलता के उस शिखर पर पहुँचा दिया जहाँ कुछ भी मेरी पहुँच से दूर नही था नाम पैसा शोहरत ग्लैमर इतना अधिक कि एक दिन मैं इन सब से उकता गया। धीरे धीरे सब से दूरी कर ली।
भट्ट साहेब के touch में नही हूँ अभी लेकिन भरोसा है कि भट्ट साहेब एक फोन दूरी पर है ।
सड़क 2 सफलता के उस शिखर को छुएगी जिसके लिये भट्ट साहेब जाने जाते है।

No comments:

Post a Comment