हाथ के फ़ोटो में अँगूठे के नीचे के भाग को शुक्र पर्वत कहते है हाथ को अच्छे से धोकर साफ करके देखिए कोई नीलापन तो नही है यदि नही तो आपकी आर्थिक स्थिति सही है बशर्ते कि शुक्र पर्वत उभार लिए हो। (फ़ोटो में देखे लाल गोल)
यदि कोई नीलापन दिखे तो सतर्क हो जाये पैसों को संभाल कर रखे कम खर्च करे।
नीलेपन के जाते ही आर्थिक स्थिति भी बेहतर होती जायेगी tention कम हो जायेगी पत्नी से सम्बन्ध मधुर होंगे।
सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठ कहते है कनिष्ठा के नीचे वाले भाग को उच्च मंगल क्षेत्र कहते है (फ़ोटो देखें) यदि इसके आसपास नीलापन नजर आए तो सतर्क हो जाये आपका स्वास्थ्य सही नही है शरीर का routine checkup करा लें ecg, lft करा लें। ईश्वर करे कोई बीमारी न हो लेकिन checkup कराने में कोई हर्ज नही है।
Tip - सुबह उठने के बाद और सोने से ठीक पहले 11 बार ॐ नाद करे, 11 बार अनुलोम विलोम करे, बहुत सी बीमारियां आपसे दूर ही रहेंगी।
कल मिलते है
हरीश शर्मा
No comments:
Post a Comment