Surprise visit of #PadmaShri #PunamSuri ji to my room He is #educator, #journalist #President #DAV #College #ManagingCommittee #Chancellor of #DAVUniversity, #ManagingEditor #DailyMilap,
I cash this opportunity to gift my debut #book #IamnotGuilty #Kasab click the photo.
Last 20 years I was in entertainment PR, but that I had close down on 20 Nov 2016, now a full-time writer and film director, at the age of 56 taking the risk to change the track are not ingenious, but without the struggle, a tough task, challenges, I never enjoyed from starting of my professional life. Two books "I am not Guilty - Kasab" is published, and 2nd is "20 years of Entertainment PR" will release in 2020.
Sunday, December 23, 2018
Padama Shri Punam Suri
Poster Launched
My 2nd #book "No Ball 2 Crore" poster launched in #Delhi #Singer #DJSumit, #Tvjournalist #VikrantGupta, #Singer #MalkitSingh, #Cricketer #ChetanSharma #Actress #MeetaVashishth and #Dabang #Director #AbhinavKashyap #DAVUnitedFestival in #IndiraGandhiNationalcenterfortheArts today 22nd December 2018
Thursday, November 8, 2018
One more review of my book
Saturday, October 27, 2018
My 2019 World Cup India Cricket Team
Monday, October 15, 2018
New review of my book
Wednesday, September 26, 2018
Bharat Brahmchari
India TV पर ब्रह्मचारी बने भरत वा उसके माता पिता पर शो आ रहा था
क्या किसी बेटे को माँ बाप अपने प्यार की वजह वो नही करने देना चाहते जो वो करना चाहता है। बेटा ब्रह्मचारी बनना चाहता है माँ बाप के लिये बहुत कठिन है बेटे का घर छोड़ कर जाना ब्रह्मचारी बनना लेकिन कोई किसी को बिना मर्जी के कुछ नही बना सकता है भरत अपनी मर्जी से ब्रमचारी बना है । यदि वो वापस आ भी जाये मानसिक रूप से ब्रह्मचारी ही रहेगा माँ बाप की जिद के आगे नतमस्तक ।
वैराग्य ब्रह्मचार्य किसी भी परिधि में नही आता कितने युवा ब्रह्मचारी बनते है वैराग्य धारण करते है । सिर्फ माता पिता को भरत को वैसे ही अपनाना चाहिये तभी सब ठीक लगने लगेगा ।
शो में बैठी जनता का बात बात पर हँसना और ताली बजाना भरत के ब्रह्मचार्य को चुनौती देता लग रहा था लेकिन भरत ने संयमित रहते हुए अपने माता पिता वा सौरभ का पूरा मान रखा उसका यह कहना कि सौरभ आप यहाँ है आपके माता पिता कही और रहते हो और वो बोले सब कुछ छोड़ कर यहाँ आ जाओ तो क्या सम्भव है या मैं वही करु जो इन्हें पसंद है मुझे नही।
यह ऐसा विषय है जिस पर शो करना किसी निष्कर्ष पर नही पहुँच सकता ? क्योंकि भरत को वही करना है जो उसे करना है माहौल ने या किसी के दबाब ने उसे ब्रह्मचारी नही बनाया बल्कि उसने खुद ऐसा माहौल बनाया जैसा उसे बनना था।
हरीश शर्मा
Monday, September 24, 2018
गुमनाम नायकों की गौरवशाली गाथाएँ - विष्णु शर्मा
मैंने किताब तो लिखी है लेकिन समीक्षा नही यह मेरी पहली कोशिश है जैसी लगे सलाह दीजियेगा ।
Thursday, September 20, 2018
महेश भट्ट साहेब को जन्मदिन की बधाई
आज भट्ट साहेब का जन्मदिन है बहुत बधाई,
बधाई उनके वापस निर्देशक के तौर पर वापस आने पर भी भट्ट साहेब सड़क 2 निर्देशित करेंगे।
हर क्षेत्र पर उनकी जानकारी जबरदस्त है ।
लगभग 12-15 फिल्मों का साथ रहा मेरा उनके साथ, मेरे पी आर के सफल होने में उनकी मदद बेमिसाल है । राज फ़िल्म से हुई शुरुआत राज तक रही लगभग इन दस सालों ने मुझे सफलता के उस शिखर पर पहुँचा दिया जहाँ कुछ भी मेरी पहुँच से दूर नही था नाम पैसा शोहरत ग्लैमर इतना अधिक कि एक दिन मैं इन सब से उकता गया। धीरे धीरे सब से दूरी कर ली।
भट्ट साहेब के touch में नही हूँ अभी लेकिन भरोसा है कि भट्ट साहेब एक फोन दूरी पर है ।
सड़क 2 सफलता के उस शिखर को छुएगी जिसके लिये भट्ट साहेब जाने जाते है।
Monday, September 17, 2018
Happy birthday to Prime Minister from13000 .
Maharashtra's Shital Mahajan भारतीय पॅराजंपर ( स्काय डायव्हर) पद्मश्री शीतल महाजन ने, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को उनके जन्मदिन 17 सितम्बर को शिकागो मे 13000 फिट की ऊँचाई से जम्प कर शुभेच्छा पत्र /ग्रीटिंग कार्ड लेकर बधाई दी है
पॅराजंम्पिंग /स्कायडाइविंग खेल में अमेरिका के नॅशनल स्काइडाइविंग चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंची शीतल महाजन अपने भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ी सुदीप कोडावती(कैमरामैन) जो अमेरिका में शिकागो मे 8 साल से रहते है और पॅराजंम्पिंग /स्कायडाइविंग खेल में भारत देश का प्रतिनिधित्व करते है।
https://youtu.be/9WgH0ffNSDk
Sunday, September 16, 2018
Review of I am not Guilty
https://www.instagram.com/p/BnxijtPFqX6/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=96y62lxobx4m
Saturday, September 15, 2018
Book Review of my book I am not Guilty Kasab
https://www.instagram.com/p/BnsT5yNHZ23/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1x7uncnd1qobl
Unique day sunday 16th September 2018
*Never ! Never miss this coming Sunday 16th September
Rare and golden opportunity*
Tomorrow
Sunday-- is the rarest day ! It is a combination of 3 elements-- viz Shukla pakaham /Sapthami thithi this is called *Bhanu Sapthami Day*
This day is eq to *1000 times of Solar Eclipse day.
Any *punya* activity done on this day has a *terrific manifolding effect*.
This day=1000 times of Solar Eclipse Day
ie. *=* 1000 times(1000 normal days)
*=* 1,00,000 times normal days punya activity
*What is to be done*?
Any/few/all the following--
1)Early morning Sacred River Bath
2)Nitya puja /abishekam/archana to God
3)Visit to temp and do archana
4)1008 Times Gayatri Japam chanting
5)Doing Surya Namaskaram
6)Reciting Aditya Hrudayam slokam min 9 times
7)Doing Annadanam
8)Visiting Goshala and feeding the Cows
9)Giving clothes, umbrella, chappal to the poor
Pl grab this opportunity of *manifolding Punya effect*
Source my Astrology Guru.
Harish Sharma
Friday, September 7, 2018
Thursday, September 6, 2018
Reservation in India
As early as 2020, every state will have institutions like AIIMS, IITs, and other prestigious higher learning schools. And their specialty will be that these schools will be exclusive for members of the reservation quota. All faculty members will also belong to reservation quota. Non-reservation public will have no place in these institutes.
Rejoice... For plans are underway to run airport, railway, and bus services only for the reservation quota. Organization of sports activities and even enlistment into the defence forces will have a special reservation quota branch. Distinct police stations employing a reservation exclusive police force will be made available to address the grievances of the reservation quota public only.
Other long-term plans are also in process which may take a little longer. Such as a newspaper, which will be called 'Reservation', and the readership for which will also be of reservation quota; TV channels run by and for reservation quota members. A special debate between all politicians of this quota is in the works and measures are being taken to ensure that the reservation only television channel and the following debate will be broadcast only to the television sets of...you guessed it, members of the reservation quota.
Efforts are being made towards production of reservation quota exclusive films, shows, and more. What's more, film theaters only for quota members are being innovated. Only films meant for reservation quota will be played in these theaters viewing which will be mandatory for the quota members.
I'll keep you posted in case of any more development on the same.
Harish Sharma
आरक्षण
2019 के बाद हर प्रदेश में एम्स,iit इंजीनियरिंग कॉलेज और ना जाने कितने ऐसे महाविद्यालय खोलने की योजना है इन सबकी विशेषता होगी कि इनमें सिर्फ आरक्षण कोटे को प्रवेश मिलेगा सारे शिक्षक प्रोफेसर डॉक्टर सब आरक्षित कोटे से होंगे बिना आरक्षण वाले को कोई स्थान नही होगा।
बधाई
क्यों कि ऐसे ही हवाई सेवायें रेलगाड़ी बस आदि की सुविधाएं भी आरक्षित श्रेणियों के लिये शुरू करने की योजना है
इसके अलावा खेल प्रतियोगिता का आयोजन सेना में भर्ती के लिये तो बिना पढ़े भर्ती लेकिन सिर्फ आरक्षित कोटे के लिये हैं यह सुविधा और तो और विशेष थाने भी इनके लिये बनाने की योजना है जहाँ सारे पुलिस वाले आरक्षण कोटे के होंगे साथ इन थानों में शिकायत भी सिर्फ आरक्षण कोटे के लिये होगी ।
अन्य योजनाएं भी है जिनमें थोड़ा समय लग सकता है जैसे अख़बार जिसका नाम ही होगा आरक्षण पढ़ भी सिर्फ वो ही लोग सकते है आरक्षण tv भी शीघ्र होगा जिसमें सारा स्टाफ आरक्षण कोटे का होगा और आरक्षण कोटे के जितने नेता है उन सबको ही बहस में मौका दिया जायेगा ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि यह सिर्फ आरक्षण कोटे वाले घरों में आये।
आरक्षण कोटे की फिल्में,धारावाहिक, आदि भी बनाने पर विचार चल रहा है साथ ही ऐसे सिनेमाहॉल बनाने की योजना भी है जहाँ सिर्फ यह फिल्में दिखायी जायेंगी और हर आरक्षण कोटे के लोगो को इनको देखना अनिवार्य होगा।
कुछ और ऐसा होता है या योजना बनेगी तो बताता हूँ।
हरीश शर्मा
Thursday, August 30, 2018
Review by Vidhya
A quick read By Vidhya thakkar
on 30 August 2018
I am Not guilty- Kasab is the story of Shweta a Journalist who is appointed to write a biography of Kasab, a terrorist. It’s a story about her meeting with Kasab. His life story, his journey. This book has 19 chapters and each chapter has something different. It’s an amazing read, however, might have been more interesting. There aren’t many twists. The plot of the story is simple. you can relate to the story effortlessly. The narration of the tale is crisp however not that Gripping. The pace and the flow of the story are good. At some places, it felt like the story was dragging. There could have been more drama and some Thrilling Dialogues. The language used by the author is simple. The writing style of the author is Lucid however not that engaging. With each chapter, Kasab’s life journey was getting unfold, how they planned Attack, how was his life as a terrorist. The climax of the story was good but could have been much better. There had been some typing errors which should be looked after. The characters in the story were strong. Shweta’s character was amazing. She had that strong personality. Overall, it’s a quick light read. But it could have been more interesting. It’s a book with Crisp narration and simple language.
Monday, August 27, 2018
Wednesday, August 22, 2018
Sunday, April 29, 2018
Meeting with great footballer Aandre Iniesta
फुटबॉल खेल से मोहब्बत करने वाला हर शख्स स्पेन के बेहतरीन खिलाड़ी आन्द्रे इनिएस्ता को उनके खेल को जानता होगा।
कल उन्होने अपने दिल बार्सिलोना क्लब को अलविदा कह दिया । यह बहुत emotional समय था ऐसे में वो अपने आंसू नही रोक पाये ।
इस महान खिलाड़ी के साथ मुझे पूरे 6 घंटे रहने का मौका मिला था ।जिस खिलाड़ी को दुनियां हजारों डॉलर देकर 90 मिनट देखने आती है, उनके साथ इतना समय बिताना किसी सपने जैसा ही था ।
मुझे मौका मिला उनसे मिलने का दिल्ली के मेरे मित्र राजबीर सिंह की मार्फत राजबीर सिंह को उनकी वाइन कंपनी के साथ भारत में सामंजस्य बैठाना था । उसी के लिये आन्द्रे के साथ एक कैलेंडर व वीडियो shoot करने मैं और मॉडल कलाकारा Claudia Ciesla बार्सिलोना पहुंचे थे ।
फोटोग्राफर मैंने वही से लिया था । हम लोग एक तीन सितारा होटल में रुके थे । मेरी चिन्ता यही थी कि इतने छोटे होटल में आन्द्रे आयेंगे या नही ।
भारत की तरह मेरा विचार था इतना बड़ा सितारा आ रहा है तो पहले उनकी commando टीम आयेगी pr के साथ फ़ोटो और वीडियो टीम, marketing team भी
निश्चित समय पर लिफ्ट का गेट खुला मेरे ठीक सामने आन्द्रे अपने एक साथी के साथ बाहर निकले । मुझे यकीन नही हुआ इतना बड़ा खिलाड़ी बिना किसी ताम झाम के मेरे सामने खड़ा है मुस्कराते हुऐ।
मेरा और claudia का उनसे परिचय कराया गया । मैंने तो उनका हाथ छोड़ा ही नही मैंने कहा meeting with you like dream come true, he just smile and asked me you loved barc team मैंने कहा इसमें भी कोई शक है क्या।
आन्द्रे बहुत कम बोलते है English के भी गिने चुने शब्द ही उन्हें पता है ।
मैदान में उनके पैर कितना बोलते है बताने की जरूरत नही है । जिस टीम में भी वो खेलते है उसमें 80% गोल उनके द्वारा दिये पास पर ही होते है ।
2010 के फुटबॉल विश्वकप के फाइनल में उनके गोल को कोई भी नही भूल सकता। मैंने जादूगर मेजर ध्यानचंद को खेलते हुऐ नही देखा कहते है उनकी हॉकी में जादू था कुछ वैसा ही जादू आन्द्रे के पैरों में दिखता है।
मैंने उन्हें कभी भी खुद गोल करने के लिऐ उत्सुक नही देखा लेकिन उनका हर पास इतना सटीक होता है कि मैसी को सेकेंड लगते है गोल करने में ।
हाँ तो पहले उनके साथ हमनें अपने कैलेंडर के लिऐ फ़ोटो shoot किया करीब 2 घंटे एक बार भी उनके चेहरे पर शिकन नही देखी वरना सितारे थोड़ी देर में ही परेशान हो जाते है ।
फोटोशूट के बाद हमनें कहा lunch करते है पर आन्द्रे ने कहा काम खत्म करते है पहले।
वीडियो shoot किया फुटबॉल के साथ wine के साथ Claudia के साथ, पूरे शूट में आन्द्रे ने पूरा सहयोग किया एक नखरा नही।
फ्री हुऐ तो मैं पहुँच गया 25/30 T Shirts- cap लेकर autographs लेने, जैसे उन्हें पता था यह तो होना ही है । कितने ही मेरे मित्रो ने उनके आटोग्राफ लाने को कहा था ।
एक बात और जिस दिन हमारा shoot था उससे चार दिन पहले ही मुझे कहा गया कि वीजा लगवाओ ओर जाओ ।मुश्किल से आन्द्रे की date मिली है ।
मैं गया आन्द्रे की कंपनी का letter लेकर स्पेन एम्बेसी। उन्होंने कहा आपको हमारी एजेंसी के मार्फत ही आना होगा।एक दिन खराब हो गया । मुझे लगा अब तीन में वीजा कैसे मिलेगा ।
अगले दिन मैं एजेंसी पहुंचा, दो घंटे इंतज़ार के बाद मेरा नम्बर आया। मैंने अपने सारे documents दिये और कहा भाई जी मुझे तीन में वीजा चाहिये स्मार्ट लड़का था बोला मज़ाक कर रहे हो कम से कम 7 working day लगेंगे।
मैंने उससे इल्तज़ा की बड़ी मुश्किल से date मिली है आंद्रे इनिएस्ता की फ़िल्म shoot करनी हैं उसके साथ ।
वो लड़का अपनी सीट से खड़ा हो गया, मुझे बोला दोबारा बोले क्या बोला, मैंने फिर कहा उसने कहा sir तीसरे दिन आकर अपना वीजा ले जाईये मैं खुद आपका वीजा लगवा कर लाऊँगा ।
बस मेरे लिये आन्द्रे sir का एक ऑटोग्राफ ले आइयेगा आप। मैं उनकी फुटबॉल देख कर ही बड़ा हुआ हूँ, फुटबॉल खेलता रहा हूँ। big fan of him
उसने एक एजेंट को मेरे साथ लगवा कर मेरे सारे documents सही करवाये, नीचे ही एक traveling agency से मेरा एयर टिकट बनवाया तीसरे दिन फोन कर बताया sir आप आ जाये काम हो गया है।
देर रात में स्पेन की flight में था ।
उस दिन आन्द्रे के साथ उनके पिताजी से भी मुलाकात हुई एकदम साधारण इंसान। कही महसूस होने दिया कि वो इतने बड़े स्टार के पिता है। उनको ही देख कर लगा कि पिता के सारे गुण आन्द्रे में है ।
आन्द्रे ने कहा आप दोनों हमारे मेहमान है कोई भी तकलीफ हो pl let me kmow अपने साथी का नम्बर उन्होंने दिया ।
मैंने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया उन्होंने कहा yes मुझे आना है ताज महल देखने । आने का वायदा करने के बाद वो जिस साधारण ढंग से आये थे उसी साधारण ढंग से वापस चले गये।
मैं गेट के बाहर आकर उन्हें विदा करने आया, उनकी गाड़ी पार्किंग से बाहर आयी वो खुद drive कर रहे थे साथ में उनके वो साथी ही थे कोई अन्य गाड़ी उनके साथ नही थी ।
बाद में मुझे बताया गया कि उनके साथी ही उनके मैनेजर है । जो पूरे shoot के दौरान एक शब्द नही बोले।वरना मैनेजर सुपर से ऊपर होता है हमारे यहाँ।
अगले दिन हमारी flight सुबह ही थी। रास्ते में थे जब आन्द्रे के मैनेजर का फोन आया claudia को कि आंद्रे ने आपके लिये host होने के नाते कुछ गिफ्ट भिजवाया था आप होटल में नही है । हम एयरपोर्ट के रास्ते में है गिफ्ट अगली बार।
अपने व्यस्त समय में से आन्द्रे कोशिश करने के बाद भी भारत नही आ पाये।अब सुनने में आया है कि वो चीन की फुटबॉल टीम के साथ जुड़ने वाले है ।
अब हम फिर एक बार कोशिश करते है उन्हें ताज महल दिखाने के लिये बुलाने की।
#Andreiniesta I love you
you are a great player as well great human being
Saturday, February 17, 2018
Salman Khan is the best-From my book to be released soon 20 years of entertainment PR --
Thursday, February 15, 2018
Syed Salahuddin is burden for Pakistan now
From my book #IamnotGuilty-#Kasab #SyedSalahuddin is burden for #Pakistan either he will killed or send bk to #Kashmir to #kill by #Indian #ARMY but will not give inch of land for his graves.
Wednesday, February 14, 2018
From Harish Sharma : Book Promotion in Jaipur-I am not Guilty-Kasab wri...
Book Promotion in Jaipur-I am not Guilty-Kasab written by Harish Sharma
Book Promotion in Jaipur-
I was in Jaipur a few days back, the purpose of the visit was dual to promote my book as well to attend the 3rd reunion of ex-students of sports college Lucknow.
But here I am talking about my media interaction to promote my debut book I am not Guilty-Kasab.
My friend Naval k Sharma from Jaipur to help me to invite the media, he had arranged the venue called Jawahar Kala Kendra's cafe and it's really good for quick and go.
Naval Bhai manage good media almost all Hindi one, in Jaipur if Rajasthan Patrika and Dainik Bhaskar cover then rest of the media is bonus, I know to get in Times is tough for marketing policy due to media net but bit surprised for DNA which was also not interested it should be after all I am unknown writer and I don't have any known celebrity to launched the book that day.
Amrita Morya editor of Dessert Trail I know her since long I told her to support me for my first book and she was right there not only to cover even for moral support thank you Amrita ji.
My interaction with media is quite interesting like Anurag Trivedi from Rajasthan Patrika asked me why your this book #Iamnotguilty #Kasab and forthcoming book Spot Fixing no ball 2 crore based on Pakistan I replied because my both the subject based on them.
Rakesh from Samachar Jagat and Anurag Bhardwaj from Satyagrah.com asked me how can Kasab was not guilty, I love Anurag's bouncers and finally, I have to accept that title is a marketing gimmick to sell the book Anurag has a vast knowledge of the different subject which is not very common in today's media.
Finally, Rakesh did not publish and said to Naval bhai I am not satisfied with the title as well answer from the writer but anyways his newspaper published the story from other sources.
I am eagerly waiting for Bhardwaj's Satyagrah write-up Emaran Shaikh of Daily news also published well.
By evening we had gone to Rajasthan Government Library Naval Ji look after there PR to and that day was Vivekanand Jayanti and there was a function after that I meet the library head He guide me how I can approach different Libraries of State's.
Dainik Bhaskar could not turn up so we reached their office and meet the feature editor Prerana and journalist Mamta and they told me to carry the story but they didn't.
Naval Ji was a bit upset that DNA not covering too I told him don't worry a day will come when not only DNA but also Times and all big media will after me to for the coverage so let's wait and watch my day will come soon.
Thank you Naval k Sharma for all your efforts.
Love you all the media yes media or no media.
I AM NOT GUILTY-KASAB BY HARISH SHARMA
Tuesday, January 23, 2018
My Guru my Cricket coach
My Guru my Cricket coach
My Guru, my cricket coach of Sports College Lucknow, one of the best in India, Arun Bhardwaj sir, happy birthday! You are young by heart and in enthusiasm.
He always had stringent criteria for us, and I used to think to myself, why is he so strict?
My 14-year-old self-thought that he was so strict because of his different English vocabulary which not only then, but goes like a bouncer over my head even now.
But now I realize that he did what was best for us and our lives. It is right that every child can't be a professional Indian player or play nationally, but one thing is sure that we, ex-players from Sports College are good human beings, and all the credit goes to him.
Sir, please accept what I'm trying to say through my English, I know you understand my feelings.
Harish Sharma